logo

*व्यक्ति पर प्राणघातक हमला करने वाला हमलावर बैखौफ घुमकर प्रताड़ित को दे रहा धमकी।* *जान से मारने की धमकी जिसके चलते प्रताड़ित पक्ष पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय।*


*छुरिया-* क्षेत्र में लागू आचार संहिता के दरमियान हुआ प्राणघातक हमला जिसमें हमलावर प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए प्रताड़ित व्यक्ति को दे रहा जान से मारने की धमकी ऐसे में चिचोला पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का कितना पालन किया जा रहा है यह देखा जा सकता है। जहां एक प्राणघात व्यक्ति को लगभग 10 दिनों से नहीं मिल पाया न्याय। जिसके चलते प्रताड़ित बालेश्वर राम पटेल पिता थानु राम पटेल निवासी ग्राम सड़क बंजारी पो. सड़क चिरचारी तह. छुरिया ने प्राणघातक हमला किए जाने पर चिचोला पुलिस की कार्यवाही की पोल खोलकर रख दी है? जहां प्रताड़ित ने पुलिस चौकी व्दारा हमलावर पर औपचारिक कार्यवाही कर छोड़ देने का आरोप लगाया है। वहीं प्रताड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंच कर आवेदन के माध्यम से जिला पुलिस अधीक्षक को हमलावर पर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ऐसे में चिचोला पुलिस के कार्यशैली पर बन रहा सवालिया निशान? क्योंकि मामले को 10 दिन बीतने को आया है और हमलावर पर ऐसी कैसी धारा लगाया गया जो प्राणघातक हमला पर औपचारिक कार्यवाही कर छोड़ना पड़ा? शिकायतकर्ता ने बताया 25/03/2024 को डुमार मरकाम पिता गिरधारी राम मरकाम के द्वारा मुझ पर ईंट से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया जहां मैं खून से लथपथ हो गया जिसे देख कुछ लोगों ने आनन-फानन में छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल में रिफर किया गया वहीं मेरे व्दारा पुलिस चौकी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई जहां हमलावर को पर पुलिस चौकी व्दारा औपचारिकता पूर्वक कार्यवाही कर हमलावर को छोड़ दिया गया वहीं हमलावर के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई । वहीं इस मामले की कार्यवाही को देखते हुए प्रताड़ित ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन में भी बताया की चिचोला पुलिस कितनी सक्रियता से कार्य कर रही है जहां हमलावर बैखौफ होकर पुलिस चौकी चिचोला में 20 हजार रूपये देकर मैं छूट गया हूँ, मेरा क्या कर लिए अब तुझे जान से मारूंगा ऐसी बातों का जिक्र कर अधिकारी के संज्ञान में लाया है। ऐसे में प्रताड़ित व उनके परिवार कितने भय में है जिसके चलते अंततः चिचोला पुलिस की कार्यवाही से नाखुश प्रताड़ित व्यक्ति ने जिला मुख्यालय पहुंच अपनी पीड़ा आवेदन के माध्यम से बताई है ऐसे में देखना होगा पुलिस चौकी पर वारदात की घटना को लेकर अधिकारी किस प्रकार जांच कर उचित कार्यवाही करते हैं यह आगे देखने वाली बात होगी।

0
9 views